विदेश सचिव के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर की गईं अशोभनीय टिप्पणियों पर व्यक्त किया रोष
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई बयानबाजी को लेकर सोशल मीडिया के एक्स पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर की गई अशोभनीय टिप्पणियों पर भी रोष व्यक्त किया है।

बसपा प्रमुख ने बुधवार काे एक्स पर लिखा कि पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी की गई। इस तरह की टिप्पणियां वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है, जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री ने सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया के सम्बंध में अभद्र टिप्पणी की है। यह कृत्य अति-दुखद व शर्मनाक है। भाजपा व केन्द्र सरकार को इसे गंभीरता से लेकर मंत्री के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए।

गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘आपरेशन सिंदूर’ लांच करके आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। सेना की ओर से प्रवक्ता के तौर पर इस आपरेशन की पूरी जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी द्वारा दी जा रही थी। इसे लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कहा कि जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, मोदी ने उन्हींं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी की तेसी कर दी। इससे पहले विदेश सचिव के खिलाफ भी कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां की थीं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version