जमशेदपुर। पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ निश्चय दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और पाकिस्तान से बातचीत केवल पीओके और आतंकवाद के मुद्दे पर होगी।
सैन्य कार्रवाई की तैयारी
चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत अपनी सेनाओं को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी आजादी देगा। उन्होंने कहा कि सेनाएं किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम हैं और देश के दुश्मनों को मिट्टी में मिला सकती हैं।
नये भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति
चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान कोई कोरी घोषणा नहीं है, बल्कि नये भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दुनिया ने पिछले हफ्ते भर में भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को महसूस किया है।