नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बढ़ जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार गिरते चले गए। हालांकि सुबह 10 बजे के करीब बाजार में खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसकी वजह से दोनों सूचकांकों की चाल में सुधार भी हुआ। इस लिवाली के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करते रहे। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.88 प्रतिशत और निफ्टी 0.81 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, जियो फाइनेंशियल, अदानी एंटरप्राइजेज, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स के शेयर 2.15 प्रतिशत से लेकर 0.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले, टेक महिंद्रा, ट्रेंट लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.55 प्रतिशत से लेकर 1.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,391 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,107 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,284 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 3 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 27 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान में और 43 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 273.58 अंक टूट कर 81,323.05 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण पहले 15 मिनट के कारोबार में ही यह सूचकांक 869.52 अंक की कमजोरी के साथ 80,727.11 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि सुबह 10 बजे के करीब खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में मामूली सुधार हुआ। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 721.35 अंक की कमजोरी के साथ 80,875.28 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 79.50 अंक की गिरावट के साथ 24,733.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक 271.85 अंक टूट कर 24,541.60 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बढ़ाने की कोशिश भी की। इसके बावजूद इस सूचकांक की चाल में अधिक सुधार नहीं हो सका। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 200.85 की कमजोरी के साथ 24,612.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 410.19 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,596.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 129.55 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की उछाल के साथ 24,813.45 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version