बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को राजस्थान में बीकानेर के दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री जिले से 32 किलाेमीटर दूर देशनाेक स्थित विश्वविख्यात करणी माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद देशनोक में बने आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
भाजपा जिला मंत्री मनीष साेनी ने बताया कि प्रधानमंत्री माेदी के साथ केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कार्यक्रम में माैजूद रहेंगे।
शुक्रवार काे जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री माेदी के कार्यक्रम की तैयारियाें का जायजा लिया। हालांकि दाैरे की तैयारियाें का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम शनिवार काे बीकानेर आएंगे।