नई दिल्लीः ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात करीब 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। बता दें 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर किए गए इस ऑपरेशन को चलाया गया था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया।

पूरे ऑपरेशन के दौरान, रक्षा मंत्रालय और सरकार के प्रतिनिधियों ने आतंकवाद का मुकाबला करने पर अपने फोकस में दृढ़ रहे। जिसने भारत को महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समर्थन दिलाया। भारत की सैन्य कार्रवाइयों ने केवल आतंकवादी संगठनों या पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को लक्षित किया, बार-बार उकसावे के बावजूद पाकिस्तानी नागरिकों पर किसी भी हमले से परहेज किया।

बता दें कि 22 अप्रैल को जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था तब पीएम मोदी सउदी अरब की यात्रा पर थे। बीच में अपना दौरा छोड़कर देश वापस लौटे। उसके बाद से लगातार सेना प्रमुखों, कैबिनेट मंत्रियों और सर्वदलीय बैठक कर आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई की रणनीतियां बनाते रहे।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारत ने छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को कई भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन उसे विफल कर दिया गया।

भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां के अलावा कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों जवाबी हमला किया। वहीं पसरूर और सियालकोट बेस पर रडार साइट को भी सटीक हथियारों का प्रयोग करके निशाना बनाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version