अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ गुरुवार 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में एडवांस बुकिंग हुई। ‘रेड 2’ को सिनेमाघरों में दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अब ‘रेड 2’ की पहले दिन की कमाई सामने आ गयी है।

‘रेड 2’ 2018 की सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। अजय देवगन की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही कई फिल्मों को टक्कर देते हुए जबरदस्त कमाई कर ली है। संजय दत्त की ‘द भूतनी’, साउथ की फिल्में ‘रेट्रो’ और ‘हिट 3’ और हॉलीवुड की ‘थंडरबोल्ट’ गुरुवार को रिलीज हुईं। इसके अलावा पहले रिलीज हुई ‘केसरी 2’ और ‘जाट’ दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में हैं। इन सभी फिल्मों को टक्कर देते हुए ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारने में कामयाब रही। ‘रेड 2’ की शुरुआत दमदार रही। फिल्म ने प्री-टिकट बिक्री से लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘रेड 2’ का पहले दिन का कलेक्शनसैकनीलक की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले दिन 18.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ‘रेड 2’ 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। ‘छावा’ (33.10 करोड़) और ‘सिकंदर’ (27.50 करोड़) और ‘रेड 2’ (18.25 करोड़) इस साल की तीन सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्में हैं। ‘रेड 2’ 40 से 50 करोड़ रुपये के बजट पर बनी फिल्म है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 18.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस प्रकार, फिल्म ने अपने बजट का लगभग आधा हिस्सा वसूल कर लिया है। फिल्म को दर्शकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए यह इस सप्ताह के अंत तक अपना पूरा बजट वसूल कर लेगी और हिट हो जाएगी। रजत गुप्ता ने निर्देशित रेड 2 में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और सुप्रिया पाठक जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version