रामगढ़। झारखंड से नकली शराब की तस्करी बिहार राज्य में अक्सर होती रहती है। रामगढ़ पुलिस ने ऐसे ही एक नकली शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 680 बोतल नकली शराब बरामद हुआ है। इस मामले की जानकारी शुक्रवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो बी आर 01 पी बी 6620 से अवैध नकली शराब की तस्करी होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मायाटुंगरी मंदिर के सामने सफेद रंग का स्कॉर्पियो को आते देख रूकने का ईशारा किया तो वाहन का चालक पुलिस को देखकर वाहन खड़ा कर भागने लगा।

पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सकरा थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार से पुलिस ने पूछताछ की। उसने बताया कि वह नकली शराब की तस्करी अपने दोस्तों के साथ मिलकर कई महीनो से कर रहा था। उसने अपने स्कॉर्पियो में ही शराब रखने के लिए अलग से बॉक्स बना रखा था ताकि पुलिस को पता ना चले। पुलिस ने उसे गाड़ी से 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक सुपीरियर व्हिस्की 180 एमएल की 680 पीस बरामद की है। उन सभी बोतलों पर फोर सेल इन उत्तर प्रदेश ऑन लिखा हुआ था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version