नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के दिग्गज डॉ. एमआर श्रीनिवासन के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट अपने संदेश में लिखा, “भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के एक दिग्गज डॉ. एमआर श्रीनिवासन के निधन से बहुत दुखी हूं। महत्वपूर्ण परमाणु अवसंरचना के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका ऊर्जा क्षेत्र में हमारे आत्मनिर्भर होने का आधार रही है। उन्हें परमाणु ऊर्जा आयोग के उनके प्रेरक नेतृत्व के लिए याद किया जाता है। वैज्ञानिक प्रगति को आगे बढ़ाने और कई युवा वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन देने के लिए भारत हमेशा उनका आभारी रहेगा। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।”

दरअसल, परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग का के पूर्व सचिव डॉ. श्रीनिवासन का तमिलनाडु के उधगमंडलम में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने चार दशकों से अधिक समय तक देश की परमाणु ऊर्जा की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version