पूर्वी चंपारण। जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र मे कार व ट्रक की टक्कर में कार सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल है।

घटना शनिवार की देर रात स्टेट हाइवे 74 केसरिया-खजुरिया मार्ग पर जलवा टोला के समीप हुई। इस भयानक सड़क हादसे में मरने वालो की पहचान मूलत: तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पशुरामपुर निवासी और वर्तमान में मोतिहारी शहर के बलुआ टाल में रह रहे जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार और केसरिया विधानसभा क्षेत्र से उनकी पार्टी की भावी उम्मीदवार ज्ञान्ती देवी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार नीरज समेत सभी कार सवार जन प्रगति पार्टी के लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार की देर मोतिहारी से चले थे। रास्ते में उन्होंने केसरिया के नया गांव की निवासी और पार्टी की सक्रिय नेता ज्ञान्ती देवी को भी साथ ले लिया और एसएच 74 होकर एनएच 27 की ओर बढ ही रहे थे,कि उनकी कार जलवा टोला के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराई। स्थानीय लोगो के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी। जिस कारण ट्रक से टकराने के बाद वह पूरी तरह चकनाचूर हो गयी।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणो की मदद से क्षतिग्रस्त कार को गैस कटर से काटकर नीरज कुमार के शव को बाहर निकाला।वही ज्ञान्ती देवी ने गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाये जाने के क्रम में दम तोड़ दिया।डुमरिया घाट थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version