सहरसा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए पलटवार ने वैश्विक पटल पर भारत के दबदबे को स्थापित किया है। पाकिस्तान के मनोबल को ध्वस्त करते हुए उसके सामरिक क्षमता और आर्थिक स्थिति को भयंकर चोट पहुंचाई गई है।उक्त बात भाजपा महिला प्रकोष्ठ की निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने कही। उन्होंने कहा कि पहली बार भारत ने शत्रुओं के शत प्रतिशत हमले को नाकाम करते हुए उसके वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर उसके 10 सामरिक हवाई अड्डों को तबाह ही नहीं किया बल्कि रावलपिंडी और इस्लामाबाद सहित उसके सभी प्रमुख सैन्य ठिकानों को लाचार कर दिया गया है। कल शाम घोषित हुए सीजफायर से पहले भारत ने अपने सामरिक और कूटनीतिक लक्ष्यों को हासिल कर लिया है। भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और तैयारी ने सिद्ध कर दिया है कि पाकिस्तान के कोई भी आतंकी और सैन्य अड्डे अब सुरक्षित नहीं हैं।

चीन और तुर्की की शह पर भारत को लंबे युद्ध में उलझाकर राष्ट्र के विकास और समृद्धि को आघात पहुंचाने वाली रणनीति को ध्वस्त किया गया है। समझने की बात है कि कम्युनिस्ट और इस्लामिक डीप स्टेट यथा चीन,कतर, तुर्की ईरान और सोरोस गैंग भारत को फिलिस्तीन और यूक्रेन जैसे चुनौती से घेरना चाहता था। साथ ही चीन पर 245 प्रतिशत के टैरिफ शुल्क की अमेरिकी मार, मल्टीनेशनल कंपनियों का भारत में निवेश ग्वादर परियोजना पर लटका खतरा, चीनी बेल्ट एंड रोड पहल का असफल होना जैसे सभी वैश्विक परिस्थिति भारत के पक्ष में अनुकूल हो रहे थे जिससे चीन असहज हो गया था। इस कूटनीति और रणनीति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में परास्त कर भारत ने अंतरराष्ट्रीय जगत में अपना परचम लहराया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version