जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज पुंछ जाएंगे। सुबह लगभग 11 बजे पुंछ पहुंचने के बाद शाह पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित सिंह सभा गुरुद्वारा जाने के साथ डाक बंगला में प्रभावितों से साथ मिलेंगे। वह पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के स्वजनों को नियुक्ति पत्र भी सौंप सकते हैं। इसके बाद गृहमंत्री बीएसएफ के टेक्टिकल मुख्यालय में जवानों से बातचीत कर उनका मनोबल भी बढ़ाएंगे।

इससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार देरशाम को शाह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे। उनका जम्मू के तकनीकी हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा व पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। यहां से गृहमंत्री उपराज्यपाल के साथ एकीकृत मुख्यालय की बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजभवन रवाना हुए।

गृहमंत्री शाह ने जम्मू राजभवन में एकीकृत मुख्यालय की बैठक में जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया। इसमें अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा, आतंकरोधी अभियान, भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक में अमरनाथ यात्रा भयमुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए तैयार किए गए प्लान पर विस्तृत चर्चा हुई। यात्रा मार्ग पर सुरक्षाबलों की तैनाती, सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय, खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान और मजबूत सुरक्षा ग्रिड बनाने को कहा गया। गृहमंत्री ने सीमापार से घुसपैठ की हर कोशिश को विफल करने को कहा।

बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, बीएसएफ डीजी दलजीत चौधरी, सीआरपीएफ व खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version