नई दिल्ली: आतंकियों ने एक बार फिर से पाकिस्तान को दहला दिया है। प्राप्त जानकारी के साथ आतंकियों ने एक साथ तीन बड़े शहरों पर धावा बोलते हुए विस्फोट किया है। हमले में अब तक करबी 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य करीब 100 से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये धमाके पाकिस्तान के अल्पसंख्यक शिया बहुल पारचिनार कबायली के भीड़ भाड़ वाले एक बाजार में हुआ तो वहीं क्वेटा में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया जबकि कराची में आतंकियों ने पुलिस के साथ जमकर गोलीबारी भी की है।
खबरों के अनुसार एक साथ तीन शहरों में हुए आतंकी हमले में पूरे पाकिस्तान को हिला दिया, हालांकि हमले के तुरंत बाद पाकिस्तानी खुफिया विभाग की अगुवाई में आतंकियों के खिलाफ देशभर में सैन्य अभियान शुरू किया गया। इसकी पुष्टि करते हुए पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के हवाले से बताया गया कि देश भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।
बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में पुलिस महानरीक्षक एहसान महबूब के कार्यालय के पास विस्फोटकों से लदी एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ, इस दौरान सात पुलिसकर्मियों सहित करीब 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
फिलहाल किसी आतंकी संगठन नें इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह और जमात उल अहरार (जेयूए) से जुड़े स्थानीय संगठनों ने विस्फोट का दावा किया है। जेयूए तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से अलग होकर बना संगठन है।