रामगढ़: शहर के मेन रोड स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के मेन ब्रांच में शनिवार की दोपहर डकैती होने की खबर पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही एसपी किशोर कौशल, डीएसपी डॉ वीरेंद्र चौधरी, रामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश पासवान सहित पुलिस दल बल के साथ पहुंच गये। जानकारी के अनुसार बैंक के मैनेजर मंजीत साहनी ने एसपी को फोन पर बताया कि उनके मोबाइल में मेसेज आया है उनके यहां डकैती हो रही है। बैंक के स्ट्रांग रूम में एक डिवाइस लगा है जो किसी के भी हाथ लगते ही मेन ब्रांच में मैसेज चला जाता है। उसके तुरंत बाद वहा से बैंक मैनेजर को एसएमएस भेजता है। शनिवार को भी वहीं हुआ, जबकि बैंक शनिवार के कारण बंद था। बाद में पता चला कि सूचना अफवाह थी। संभावना जतायी जा रही है कि चूहा के सट जाने के कारण यह एसएमएस चला गया होगा।
क्या कहा रामगढ़ एसपी किशोर ने
इस पर रामगढ़ एसपी किशोर कौशल ने बैंक मैनेजर मंजीत साहनी को सीसीटीवी फुटेज निकलवाने का आदेश दिया है। अगर फुटेज में कुछ नहीं मिला तो कहा कि बैंक के डिवाइस और सिस्टम को चेक करा लें इससे आगे इस तरह की गलती ना हो।