धनबाद: कोयलांचल की लाइफ लाइन धनबाद-चन्द्रपुरा (डीसी) लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित तरीके से करने के लिए दिल्ली में मंथन शुरू हो गया है। रेल मंत्रालय भी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। रेल मंत्रालय शीघ्र ही एक सर्वे टीम को भेजकर डीसी लाइन की जांच कराएगा। साथ ही टीम आॅन स्पॉट लोगों का सहयोग और उनका सुझाव भी लेगी। यह बातें धनबाद भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। सांसद ने कहा कि 1996 में पहली बार डीसी लाइन के नीचे भूमिगत आग को लेकर खतरे की घंटी की बजी थी। तब लगभग 9 किमी क्षेत्र में आग का प्रभाव था।
लेकिन वर्तमान में आग 2-3 किमी क्षेत्र में है। डीसी लाइन के दो स्थान पर भूमिगत आग है। अब सर्वे टीम इसकी जांच कर डीसी लाइन पर कहां से रूट बदलकर और ट्रेनों को कैसे सुरक्षित चलाया जा सकता है, इसकी रिपोर्ट सौंपेगी। सांसद ने कहा कि इस मुद्दे पर रेल मंत्री से विचार विमर्श हुआ है और मंत्री के निर्देश के बाद रेल मंत्रालय में हलचल प्रारंभ हो चुकी है। सांसद ने कहा कि रेल परिचालन को बंद करना आवाश्यक था। डीजीएमएस की रिर्पोट के आधार पर खतरा बढ़ता जा रहा था। हमारी यह सरकार एक जिम्मवार सरकार है। किसी तरह की जान माल का नुकसान न हो इसकी भी जिम्मवारी हमे लेनी है। भले ही आज रेल परिचालन बंद होने से सालाना 3000 हजार करोड़ का नुकसान सराकार को उठाना पड़ेगा। अब इस नुकसान को कम करने पर भी सरकार संवेदनशील है और विकल्प तलाश रही है।
सांसद पीएन सिंह ने जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर राजनीतिक बाण चलाया। कहा कि बाबूलाल का राजनीतिक कैरियर खत्म हो चुका है और अब वें राजनीतिक जगत में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। उनके खुद की पार्टी के लोग दल छोड़कर जा रहे है। इससे पूर्व सांसद ने 26 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा को लोकतंत्र का काला अध्याय बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लोगों की आवाज को बंद करने तथा राजनीतिक सुरक्षा को लेकर आपातकाल लगाया गया था। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई तथा तानाशाही के विरुद्ध उठ रहे जनाक्रोश को कुचलने के लिए कांग्रेस ने आपातकाल लगाया था। उन्होंने कहा कि भारत जनतांत्रिक देश है। आपातकाल की स्थिति पैदा करने वालों का विरोध करें। पत्रकार वार्ता में धनबाद विधायक राज सिन्हा, सिन्दरी विधायक फूलचंद मंडल, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रदेश महामंत्री डॉ. सविता श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष नितिन भट्ट, मानस प्रसून, मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी सहित पार्टी के अन्य लोग उपस्थित थे।
झरिया पुनर्वास पर चुपी
झरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगो को सुरक्षित तरीके से उन्हे पुर्णवासित करने की धीमी गति को स्वीकार करते हुए सांसद ने कहा कि पुर्णवास का लाभ लेने के लिए वहां रह रहे लोगो को आगे आना होगा। पूर्णवासित लोगो का 2004 में किये गये सर्वे को उन्होने लीगल ठहराया। वहीं नये रिर्पोट पुर कुछ भी कहने से पहले उसका पूर्ण रूपेण अध्ययन के बाद ही जवाब देने की बात कही। नये भवन के निर्माण के बाद झरिया आरएसपी कालेज को हस्तांतरित करने के सवाल पर उन्होने चुप्पी साध ली।