रांची: रंगदारों की तलाश में जुटी रांची पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के एक बड़े नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी रविवार देर रात पंडरा ओपी क्षेत्र के कमड़े से हुई। गिरफ्तार नक्सली विजय सिंह उर्फ बिरजू कुमार दांगी उर्फ बादल अपने एक साथी परमेश्वर के साथ पकड़ा गया। उन्होंने एक फाइनेंस कंपनी ये पीएलएफआइ के नाम पर रंगदारी की मांग की थी। विजय सिंह चतरा जिले के इटखोरी का रहनेवाला है। वहीं, परमेश्वर ट्रक कारोबारी है और ईंट-बालू का कारोबार भी करता है। रांची के सिटी एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बिरजू कमड़े में है।
इसी सूचना पर डीएसपी कोतवाली भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। सदर थाने में धर्मकांटा कोकर स्थित पैरागन फाइनेंस कंपनी के संचालक आलोक गुप्ता ने रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्हें पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। आलोक गुप्ता ने बताया था कि उन्हें 21 मई को फोन आया था। जांच में पता चला कि परमेश्वर ने ही पैरागन फाइनेंस से ट्रक फाइनेंस करवाकर उसकी किश्त जमा नहीं की। नोटिस देने पर धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आयी, तो एक बड़ा नक्सली हाथ लग गया।