रांची: जेवीएम श्यामली की स्कूल बस सोमवार को डिवाइडर से टकरा गयी। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं है। बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। बाद में इन्हें दूसरी गाड़ियों से घर भेजने की व्यवस्था की गयी। जांच में पता चला कि ड्राइवर नशे में धुत था। सवाल है कि आखिर स्कूल प्रबंधन मासूमों की जिंदगी से इस तरह खिलवाड़ क्यों कर रहा है। आखिर बस स्कूल से निकलते के साथ ही यह चेक क्यों नहीं होता कि ड्राइवर नशे में है।
ऐसे घटी घटना, हर कोई अवाक : स्कूली बस ओवरब्रिज को पार कर रही थी। ड्राइवर ने नशे का सेवन कर रखा था। स्कूल से निकलते ही रोज से ज्यादा आज बस की रफ्तार थी। ड्राइवर को बच्चों का भी ख्याल नहीं रहा। ऊपरवाले का शुक्र रहा कि बस डिवाइडर से टकरायी। अन्यथा दूसरी ओर रेलिंग से टकरायी होती, तो बड़ा हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता है। ओवरब्रिज पर चढ़ते ही ड्राइवर ने बस की रफ्तार कम नहीं की। एक गाड़ी से पास लेने के चक्कर में वह उसे भी हल्की ठोकर मार डिवाइडर पर चढ़ा दिया। हालांकि इसमें सवार बच्चे जैसे-तैसे खुद को संभाले। इस घटना से हर कोई अवाक दिखा।
सूचना मिलने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। ट्रैफिक थाना प्रभारी मंजू कुजूर मौके पर पहुंच कर सभी बच्चों को उतारा। दूसरे वाहन से बच्चों को घरों तक भेजने की व्यवस्था की गयी, तब तक चुटिया पुलिस भी पहुंच गयी थी। उक्त बस के चालक को चुटिया थाना ले गयी।