हजारीबाग: शहर को सीसीटीवी कैमरे की जद में लाने और अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर प्रयासरत सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शनिवार को विधायक निधि राशि से 20 लाख रुपये का अनुशंसा पत्र जिले के पुलिस कप्तान अनूप बिरथरे को सौंपा। मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने कहा की अब जल्द शहर के सभी चौक-चौराहे, प्रमुख स्थल, बाजार सहित कई स्थान सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा। इससे शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगा और अगर कोई घटना घटी तो अबिलंब आपराधियों की पहचान हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा की इन कैमरों के लग जाने से पुलिस को अपराध रोकने में मदद मिलेगी साथ ही अपराध होने की दशा में गुनहगार को पकड़ने, सजा दिलाने में भी कैमरे की तस्वीर और विडियो फूटेज मददगार साबित होगा।
इससे पूर्व भी सदर विधायक श्री जायसवाल ने विधायक मद से 5 लाख रुपये दिया था। ज्ञात हो की डीवीसी ने भी अपने सीएसआर मद से 80 लाख रुपये शहर में सीसीटीवी लगाने के लिए दिया है। इस सकारात्मक पहल में जिले के अन्य विधायकों ने भी अपने मद से राशी उपलब्ध कराने की सहमती जतायी है। वर्तमान में शहर में 52 सीसीटीवी कैमरे शहर के गतिविधि की मानीटरिंग कर रहा है। इसके लिए हजारीबाग पुलिस द्वारा एक कंट्रोल रूम पीसीआर में अधिस्थापित किया गया है।