मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन अभिनीत ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी रोमांटिक फिल्म ‘राब्ता’ के निर्माताओं के मुताबिक इस फिल्म ने शुरुआती सप्ताहांत में 15.93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नौ जून को रिलीज हुई ‘राब्ता’ को खूब पसंद किया जा रहा है और बॉक्स ऑफिस पर यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
गौरतलब है कि तेलुगू फिल्म ‘मगधीरा’ के निर्माताओं ने इस फिल्म पर कहानी चुराने का आरोप लगाया था और फिल्म को कानूनी पचड़े में भी उलझना पड़ा था।
दिनेश विजान निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) को 5.61 करोड़ रुपये की कमाई की और धीमी रफ्तार के साथ शनिवार को 5.11 करोड़ और रविवार को 5.21 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म ‘राब्ता’ में सुशांत और कृति पहली बार साथ काम कर रहे हैं।
समीक्षकों को फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आई है, तरण आदर्श और कोमल नाहटा जैसे समीक्षकों ने कहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं होगी।
‘राब्ता’ के बारे में नाहटा ने ट्वीट किया, निष्प्रभावी, नीरस और उबाऊ।
वहीं आदर्श ने कहा, भयावह..खराब लेखन, खराब निर्देशन और खराब अभिनय।