नई दिल्ली: देश भर में राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा जोरो पर हैं, लेकिन इधर महागठबंधन शासित राज्य बिहार में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ऐतिहासिक महागठबंधन की गाठ खुलती दिख रही है। महागठबंधन के दो बड़े सत्ताधारी दल RJD और JDU आमने सामने दिख रही है।
दरअसल इस बार राष्ट्रपति चुनाव में केंद्र की सत्ताधारी NDA ने अपने उम्मीदवार के तौर पर बिहार के राज्यपाल रहे यूपी के कानपुर से आने वाले दलित नेता रामनाथ कोविंद के नाम को आगे बढ़ाया है, तो वहीं विपक्ष ने अपने उम्मीदवार के तौर पर पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के नाम का ऐलान किया है। गौर हो कि मीरा कुमार भी दलित समाज से आती हैं।
अब इन दो दलित उम्मीदवारों को समर्थन करने के मामले में बिहार का महागठबंध अलग-अलग दिख रहा है। बता दें कि बिहार के सीएम और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है, जबकि महागठबंध के सबसे बड़े दल RJD प्रमुख लालू यादव मीरा कुमार को समर्थन देना चाहते है।
इस संबंध में लालू पहले ही बयान दे चुके हैं कि वह नीतीश को अपने फैसले पर विचार करने को कहेंगे। लेकिन इसी बीच आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि ‘नीतीश कुमार का ऐसा कोई करीबी नहीं, जिसे उन्होंने ठगा ना हो’। अपने पार्टी प्रमुख के लिए ऐसे शब्दों के प्रयोग से नीतीश का खेमा गुस्से से लाल हो उठा।
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के इस बयान के जवाब में जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि भाई वीरेंद्र पर लालू यादव कार्रवाई करें, उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इसका साफ मतलब है कि इन लोगों के बयान से लालू भी सहमत है। उन्होंने लालू से सवाल करते हुए यहां तक कह दिया कि वह टाइम बताये कि भाई वीरेंद्र को पार्टी के कब बाहर निकाल रहे हैं।
जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमने भी अपनी हाथों में चुड़ियां नहीं पहन रखी है, हमें भी गाली देनी आती है, लेकिन हम जिस पार्टी से आते है उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हैं, और हमारी पार्टी में ऐसे संस्कार नहीं हैं।