दमिश्क: सीरिया में आईएस के आतंकियों पर अमेरिका कहर बनकर टूटा है। यहाँ अमेरिकी समूह द्वारा आईएस के संचालित जेल पर हवाई हमला किया गया है। जिसमें 60 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस हमले की पुष्टि सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स ने की है।
बतादें की आईएस का गढ़ खे जाने वाले सीरिया पर अमेरिकी समूह ने हवाई हमला कर के कई आतंकियों को मार गिराया है। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स की रिपोर्ट की माने तो अमेरिका ने मयादीन देश के पूर्वी प्रांत देइर एजोर में आईएस के एक जेल को निशाना बनाकर हमला किया था।

सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स ने जानकरी देते हुए इस हमले की पुष्टि कर कहा है कि समूह के हमले में 42 कैदियों तथा 15 जेहादियों सहित कई अन्य के मारे जाने की खबर है। हमले को लेकर कहा गया है यहाँ आईएस का कब्ज़ा अहै ऐसे में उनपर हमला करना जरुरी था।

 

हालाँकि अभी तक हमले में आम नागरिकों के मारे जाने के संबंध में कोई बयान नहीं आया है। सम्भावना है कि इस हमले में जो कैदी मारे गये हैं वह सीरियन आर्मी के लोग या आम नागरिक हो सकते हैं जिन्हें आईएस के लोगों ने कैदी बनाकर रखा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version