नई दिल्‍ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 500 रुपये के नोटों की नई सीरीज जारी की है। केंद्रीय बैंक की ओर से नोटबंदी के बाद जारी किए गए 500 रुपये के नोट से नई सीरीज इनसेट लेटर के मामले में अलग है। नए नोट में इनसेट में अंग्रेजी का ए (A) लिखा है। पहले सीरीज की करेंसी के इनसेट में अंग्रेजी का अक्षर ‘E’ छपा था।

नया अक्षर (A) आरबीआई गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले दोनों नंबर पैनलों पर है। नए नोट में इनसेट लेटर के अलावा भी कुछ बदलाव किए गए हैं। नए नोट में प्रिंटिंग का वर्ष ‘2017’ नोट के पिछले हिस्से में छपा होगा। नोट के अन्‍य सभी फीचर्स नोटबंदी के बाद जारी किए गए नए नोट की तरह ही होंगे।

आरबीआई की तरफ से 500 रुपये की नई सीरीज की जानकारी प्रेस रिलीज और ट्वीट के जरिए दी गई है। ट्वीट में कहा गया है, ‘इनसेट में ‘A’ लिखे 500 रुपये के बैंकनोट्स जारी।’

आपको यह बता दें कि नई सीरीज के जारी होने के बाद नोटबंदी के बाद जारी हुए 500 के नोट मान्‍य रहेंगे। इनसेट लेटर और छपाई के वर्ष में बदलाव केवल 500 रुपये के नोट में किए गए हैं, 2000 रुपये के नोट में फिलहाल आरबीआई की तरफ से कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version