रांची: रांची में शीघ्र ही एनआइए की शाखा खुलेगी। साथ ही उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस कैंप की बजाय इंटीग्रेटेड सेंटर शुरू किये जायेंगे। ये निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई यूनिफाइड कमांड की बैठक में लिये गये। इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में नक्सल समस्याओं में 50 प्रतिशत की कमी आ गयी है। थोड़ा और प्रयास करें, तो साल के अंत तक नक्सल समस्या पूरी तरह समाप्त हो जायेगी। सीमावर्ती राज्यों से ब्लॉक-थाने स्तर तक समन्वय बना कर काम करना जरूरी है। राज्य की सीमा से सटे दो किमी अंदर तक के गांवों में विकास कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे।
अपराधियों के संगठन पर लगाया जा रहा अंकुश
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भयादोहन के लिए अपराधियों द्वारा संगठन तैयार किया गया है। इन पर भी अंकुश लगाने का काम जारी है। इन्हें उग्रवादियों से न जोड़ें। डीसी-एसपी के अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित जिले में यूनिफाइड कमांड गठित किया जायेगा। लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए कैंप खोले जा रहे हैं। सरकार की आकर्षक प्रत्यार्पण एवं पुरस्कार पॉलिसी के कारण बड़ी संख्या में दुर्दांत उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।
उन्होंने कहा कि हर तीन माह में मुख्यमंत्री स्तर पर इसकी समीक्षा बैठक होगी। सुझाव दिया कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस कैंप के स्थान पर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सेंटर शुरू किया जाये। जिन क्षेत्रों में उग्रवादियों का दबदबा है, वहीं नये कैंप शुरू करने की जरूरत है। इसमें बूढ़ा पहाड़ सबसे प्रमुख है।
बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल, राज्य के वरीय पुलिस पदाधिकारी, सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी, आइबी और एसएसबी के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस विभाग को हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का प्रयास
एसआरइ स्कीम के तहत 314 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भारत सरकार के पास बकाया है। इसे जल्द उपलब्ध कराया जाये। साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया। निर्देश दिया कि उग्रवादी घटनाओं मे शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों और आम नागरिकों को हर वर्ष एक स्थान पर बुलाकर गेट-टू-गेदर करें। उग्रवादियों के साथ ही उनके संरक्षकों पर भी कड़ी नजर रखें और कार्रवाई करें।
जल्द मिलेगी आइआरबी की तीन बटालियन
बैठक में बताया गया कि रांची में एनआइए की शाखा जल्द खुलेगी। एटीएस का गठन किया जा चुका है। राज्य को जल्द आइआरबी की तीन बटालियन मिल जायेगी।