नई दिल्ली: सरकार द्वारा एयरइंडिया को निजीकरण करने के ऐलान के बाद दिग्गज एयरलाइन्स कपंनी इंडिगो ने एयरइंडिया को खरींदने की इच्छा जताते हुए मंत्रालय को पत्र लिखा है। जिसकी जानकारी मंत्रालय के सचिव द्वारा साझा की गयी है।

बतादें कि कर्ज सहित कई तरह की मार झेल रही सरकारी विमानन कपंनी एयरइंडिया के विनिमयकरण को लेकर सरकार ने हाल ही में रुख किया था। जिसपर इंडिगो ने एयरइंडिया को खरीदने की रूचि दिखाते हुए नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा है। यह जानकारी देते हुए नागर विमानन सचिव आर एन चौबे ने कहा है कि सरकार के एयरइंडिया को बेचने के फैसले पर इंडिगो ने इसे खरीदने की इच्छा जताई है। इंडिगो ने पत्र में कहा है कि वह एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालन व इसकी सभी इकाइयों एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदना चाहती है।

 

बतादें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की इस विमानन कंपनी में विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। जिसके बाद एयरइंडिया का निजीकरण करने का रास्ता साफ़ हो गया है। एयरइंडिया पिछले कई सालों से कर्ज और अपनी दुर्दशा पर रोना रो रहा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version