चीन कंपनी हुवावे ने भारत में अपने मिड रेंज के स्मार्टफोन हॉनर 6 एक्स की कीमत में कटौती की है। इस फोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद बाजार से इसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इस फोन को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। 32 जीबी वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये थी, जबकि 64 जीबी वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई थी। अब इनकी कीमत

क्रमश: 11,999 रुपये और 13,999 रुपये हो गई है। इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080७1920 पिक्सल है। फोन में 1.7 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए टी830 एमपी2 और 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। साथ ही कंपनी ने सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version