12.09.2022 | आज के दौर में हर किसी के लिए स्मार्टफोन एक जरुरत बन गया है. अगर महंगे स्मार्टफोन की भरमार है तो सस्ते स्मार्टफोन की भी कोई कमी नहीं है। हर कंपनी अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर एंट्री लेवेल स्मार्टफोन बनाती है। इसलिए आज हम आपको 11,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ बेस्ट एंट्री लेवेल स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं। ये सस्ते जरूर हैं लेकिन फीचर्स इनमें भी कम नहीं है।

REDMI 10 PRIME 2022 (10,999)

REDMI 10 PRIME 2022 में आपको 6.5 इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाला  FHD+ डिस्प्ले मिलता है . इसके साथ ही चार कैमरे – 50+8+2+2 MP दिया गया है . इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर लगा हुआ है . 6000mAh की बड़ी बैटरी और 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है.

REDMI 9i Sport (8,999)

REDMI 9i Sport में आपको 6.53 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलता है. इसके साथ ही ड्यूल कैमरा सेटअप है. इसमें MediaTek Helio G25 प्रोसेसर लगा हुआ है. 5000mAh की बड़ी बैटरी और 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है.

REDMI 9 Activ (8,499)

REDMI 9 Activ में आपको 6.53 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है, इसके साथ ही ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर लगा हुआ है. 5000mAh की बड़ी बैटरी और 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version