नई दिल्ली:  दिल्ली की कैब एग्रीगेटर कंपनी ओला की ओला शेयर सेवा ने पिछले एक साल में 500 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि ओला शेयर में सबसे ज्यादा वृद्धि दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में दर्ज की गई है।

ओला के मुख्य परिचालन अधिकारी विशाल कैल ने कहा, ओला शेयर हमारे प्रमुख उत्पादों में से एक है और सड़कों पर जाम को कम करता है, इसका मतलब यह है कि शहरों में लोगों को जाम में कम समय व्यतीत करना होता है।

कंपनी यात्रियों को सदस्यता पास ‘शेयर पास’ बेच रही है। यह एक सदस्यता उत्पाद है, जिसे खरीदने के बाद ग्राहक पांच जून से 11 जून तक एक रुपये की तय कीमत में ओला शेयर की सवारी कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version