रांची: राज्य में किसानों का सहयोग करनेवाले कृषक मित्र, बागवानी मित्र और दुग्ध मित्रों को सरकार की ओर से स्मार्ट फोन मिलेगा, ताकि वे अपने काम को बेहतर ढंग से अंजाम दे सकें। इसके प्रथम चरण में सभी प्रखंड के पांच-पांच आर्या/कृषक मित्र/मत्स्य मित्र/बागवानी मित्र को स्मार्ट फोन दिया जायेगा। साथ ही बेहतर काम करनेवाले कृषक मित्रों को सरकार मोटरसाइकिल भी देगी। प्रत्येक जिले में तीन-तीन बेहतर कार्य करनेवाले कृषक मित्रों का चयन कर उन्हें मोटरसाइकिल दी जायेगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 12 दिनी किसान मेला सह कृषि जागृति अभियान का शुभारंभ करते हुए की।
बढ़ेगी कृषक मित्रों की प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कृषि मंत्री रणधीर सिंह को निर्देश दिया कि वे राज्य के 120 किसानों को लेकर इजरायल जायें, ताकि वे वहां देख सकें कि रेगिस्तान में कैसे हरित क्रांति आयी। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले से किसानों के पांच-पांच प्रतिनिधियों को उन्नत कृषि की जानकारी प्राप्त करने के लिए इजरायल भेजा जायेगा, जहां किसान बंजर भूमि में किये जा रहे कृषि कार्य की जानकारी प्राप्त करेंगे। कृषक मित्र को दिये जा रहे छह हजार (6000) रुपये वार्षिक मानदेय राशि को दिसंबर में प्रस्तुत होनेवाले अगले वर्ष के बजट में बढ़ाया जायेगा। तीन वर्षों में झारखंड के सभी किसानों का मृदा स्वास्थ्य कार्ड बन जायेगा। मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनने से जमीन की आवश्यकता के अनुरूप वे खादों का प्रयोग कर सकेंगे। जोहार योजना के तहत गांव में महिला किसानों को प्रशिक्षित किया जाना है।
स्टार्टअप की तर्ज पर कर सकते हैं सोलर फार्मिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप की तर्ज पर बंजर भूमि में लोग सोलर फार्मिंग भी कर सकते हैं। वहां से उत्पादित सारी बिजली सरकार खरीदेगी। ऐसे किसान जिनके पास छोटे-छोटे पठारी भूखंड हैं और वहां पर ट्रैक्टर से खेती करना संभव नहीं है, तो हम सभी को सोचना चाहिए कि क्या वहां पर हम बैल से खेती कर सकते हैं। सब्जी उत्पादकों को भी उनकी उपज का उचित मूल्य मिले इस पर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट तो बनाया ही जा रहा है, निर्यात की संभावना भी तलाशी जा रही है। जब गांव समृद्ध होगा, तब ही राज्य और देश आगे बढ़ेगा। गांव तभी समृद्ध होगा, जब हम सब मिल कर कार्य करने की संस्कृति को स्थापित करेंगे।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
कार्यक्रम में कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, सचिव कृषि विभाग पूजा सिंघल, निदेषक कृषि विभाग राजीव कुमार, कुलपति बिरसा कृषि विवविद्यालय डॉ पी कौशल समेत अन्य पदाधिकारीगण, राज्य के सभी जिलों से आये कृषक/कृषक मित्र/पशु मित्र उपस्थित थे।
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। आजादी के बाद से देश में औद्योगिकीकरण एवं सिंचाई की बड़ी-बड़ी योजनाओं एवं बांध बनाने की परिकल्पना पर कार्य किया गया, लेकिन इससे सभी किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचा। सरकार छोटी-छोटी सिंचाई योजनाओं को निश्चित समय सीमा में कार्यान्वित करने की अवधारणा पर काम करते हुए खेतों तक पानी पहुंचायेगी।
युवाओं को भी 50 फीसदी अनुदान पर दो-दो गायें
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अधिक से अधिक जैविक खाद के उपयोग के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। जैविक खाद बनाने में पशुपालन से भी काफी लाभ होगा। राज्य सरकार ने 90 प्रतिशत अनुदान पर 50,000 गरीब महिलाओं के बीच गाय वितरण का लक्ष्य रखा है। साथ ही युवाओं को भी 50 फीसदी अनुदान पर दो-दो दुधारू गायें दी जायेंगी। इससे झारखंड दुग्ध उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बनेगा।