नई दिल्ली: भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ने बिहार की सत्ता पर काबिज सरकार में सबसे बड़े साझेदार ललू यादव को लेकर एक विवादित बयान दिया है। कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तंज सकते हुए कहा कि क्वांटिटी नहीं क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए।
दरअसल मंत्री जी कन्या महाविद्यालय परिसर में 50 सीटर कन्या छात्रावास के भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने लालू यादव और उनके बच्चों को लेकर तंज कसते हुए कहा कि लालू जी कहते हैं कि क्वॉन्टिटी में बच्चे पैदा करो एकाध क्वॉलिटी वाला निकल जाएगा, लेकिन मैं कहता हूं कि क्वॉन्टिटी नहीं क्वॉलिटी वाला बच्चा पैदा करो।
उन्होंने कहा कि एक ही बेटा हो लेकिन वह शेर जैसा हो, और एक बेटी हो लेकिन वह शेरनी जैसी हो। आपको बता दें कि मंत्री गौरी शंकर का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले कभी वह सरकारी कर्मचारियों को सार्वजनिक तौर पर उठक-बैठक करवाने तो कभी धमकी देने के मामले को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं।
हालांकि लालू यादव को लेकर ऐसा बयान देना गौरी शंकर को काफी महंगा पड़ सकता है, क्योंकि लालू यादव अपने बेबाक बयानों के लिए पहले से ही जाने जाते रहे हैं, ऐसे में गौरी शंकर के इस बयान पर लालू यादव के प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है, जोकि बेहद ही रोचक हो सकता है।