नई दिल्ली : केंद्र सरकार के बहुप्रतीक्षित बिल जीएसटी को 30 जून की रात्रि से लागू किया जायेगा। जिसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र को लेकर खुशफुशाहट चल रही है विपक्ष सामूहिक रूप से इस सत्र का बहिष्कार करने जा रहा है। जिसपर केंद्र सरकार ने विपक्ष से सत्र में शामिल होने का आग्रह किया है।
बतादें कि केंद्र सरकार के जीएसटी बिल पर विपक्ष का रुख सख्त है। विपक्ष ने इस विशेष सत्र का बहिष्कार कर जीएसटी का विरोश करना चाहता है। वहीँ इसपर मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी पर राजनीति न करने का आग्रह किया है। उन्होंने सभी दलों से कहा कि इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के बारे में सभी निर्णय जीएसटी परिषद ने सर्वसम्मति से लिए हैं। साथ ही जेटली ने सभी दलों से इस विशेष सत्र में हिस्सा लेने की बात कही है।
साथ ही इस मौके पर केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा को आमंत्रित किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार के बुलाये गये इस विशेष सत्र का विपक्ष बहिष्कार कर सकता है।

