नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी तीन देशों की सफल यात्रा कर आज भारत वापस आ गये हैं। ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर एक साइकल की फोटो पोस्ट करते लिखा कि साइकल भेंट करने के लिए धन्यवाद।

वैसे देश में साइकल पर तो सिर्फ एक ही राजनीतक दल का हक़ है और वह है मुलायम की समाजवादी पार्टी, लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी की तीन देशों की यात्रा के दौरान यह साइकल भी चर्चा का केंद्र बनी हुयी थी। पीएम नरेन्द्र मोदी नीदरलैंड की दौरे के समय एक साइकल पर बैठे हुए फोटो शेयर की थी।

 

इस दौरान उनके साथ डच मार्क रूट भी दिखाये दे रहे थे। गौरतलब है कि तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी कल नीदरलैंड पहुंचे थे। यहाँ नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट ने पीएम मोदी को तोहफे में एक साइकिल दी है। जिसे पीएम मोदी ने आज बुधवार को उस साइकिल की फोटो ट्वीट की है। जिसके बाद यह फोटो वायरल हो रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version