चास: जेल में बंद कुख्यात अपराधी सहनवाज एकुंदन सिंह व आशीष पाठक के लिए गांजा व दो जिन्दा गोली ले जा रहे दो को पुलिस ने धर दबोचा है। यह जानकारी बोकारो एस पी वाई एस रमेश ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर दिया। उन्होंने बताया की बिगत कुछ दिनों से सुचना प्राप्त हो रही थी कि जेल में बंद अपराध कर्मियो सहनवाज एकंचन सिंह के द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है उक्त सुचना के आलोक में एक का गठन किया गया था गठित टीम ने जेल के आस पास निगरानी कर कुणाल 20 वर्ष, सीवान तथा पंकज कुमार पासवान, 24 वर्ष नालंदा, बिहार को धर दबोचा। बोकारो पुलिस ने बड़ी चुस्ती से एक बड़ी घटना को घटने से बचाया। बरामद सामान और कुणाल कुमार के पास से 80 ग्राम गाँजा, चाकू, जिन्दा गोली एव एक मोबाईल तथा पंकज कुमार पासवान के पास से 60 ग्राम गांजा बरामद किया। छापेमारी दल में चास एस डी ओ महेश कुमार एपिंड्राजोरा थाना प्रभारी रामजी राय एचास, थाना प्रभारी लक्ष्मी कान्त एनरेंद्र कुमार सिंह एव सशस्त्र बल मौजूद थे।
Related Posts
Add A Comment