लंदन:  मौजूदा विजेता और विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे एगोन चैम्पियनशिप के पहले दौर में आस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन से हारकर बाहर हो गए हैं। वहीं स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका और कनाडा के मिलोस राओनिक को भी उलटफेर का शिकार हो कर टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मरे को विश्व की 90वीं वरीयता प्राप्त जॉर्डन ने सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हराया। जॉर्डन इस टूर्नामेंट में ब्रिटेन के अल्जाज बेडेने के चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट में आए हैं।

मरे को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने वाले जॉर्डन ने अपने अब तक के करियर में दो ग्रैंड स्लैम मैच जीते हैं।

दूसरी वरीय वावरिंका को स्पेन के फेलेसियानो लोपेज ने 6-7, 5-7 से मात दी, वहीं राओनिक को आस्ट्रेलिया के थानासी कोककिनाकिस ने 6-7, 6-7 से हराया।

यह हार मरे की इस टूर्नामेंट में 2014 के बाद पहली हार है।

मरे ने मैच के बाद कहा, यह मेरी बड़ी हार है, इसमें कोई शक नहीं है। यह अतीत में भी हुआ है जब बड़े खिलाड़ियों को हार मिली हो, लेकिन बाद में विंबलडन में अच्छा किया हो।

उन्होंने कहा, इस बात की कोई गांरटी नहीं है कि मैं विबंलडन में अच्छा नहीं करूंगा। लेकिन, निश्चित ही ज्यादा मैच खेलने को मिलता तो मेरे लिए अच्छा रहता।

अपने विपक्षी के बारे में उन्होंने कहा, वह मुझसे बेहतर खेले। मैंने ज्यादा मौके नहीं बनाए। उन्होंने अच्छी सर्विस की।

साल 2012 के बाद से पहली बार मरे को एगोन चैम्पियनशिप के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version