नई दिल्ली:  अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर्दे पर अपने अलग-अलग रंगों के लिए पहचानी जाती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह एक जिम्मेदारी बेटी भी हैं। दीपिका ने नौ जून को अपने पिता बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का 62वां जन्मदिन मनाने के लिए बेंगलुरू की उड़ान भरी थी और हर बार की तरह अपने परिवार के साथ कुछ और समय बिताने के लिए उन्होंने अपनी छुट्टियां चार दिन बढ़ा ली, ताकि वह घर शिफ्ट करने में मां-बाप की मदद कर सकें।

उन्होंने घर शिफ्ट करने में माता-पिता की मदद की। इतना ही नहीं, वह तब तक वहां थीं, जब तक नया घर पूरी तरह सेट नहीं हो गया। यानी दीपिका ने दो दिन इस नए घर को अपने हाथ से सजाया।

मुंबई की उड़ान भरने से पहले दीपिका ने यह भी सुनिश्चित किया कि उनका बेशकीमती समान क्षतिग्रस्त न हो।

अभिनेत्री के करीबी सूत्रों के अनुसार, विमान से उतरते ही दीपिका सीधे संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ की शूटिंग के लिए चली गईं, जहां एक जिम्मेदार बेटी का रोल निभाने के बाद, बड़ी ही आसानी से दीपिका रानी की भूमिका में ढल गईं।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version