रांची: दलित अत्याचार बहुल जिलों में एडिशनल एसपी की नियुक्ति की जायेगी। गुरुवार को रांची में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय पूर्व क्षेत्रीय परिषद की बैठक में इस बात पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभाग के दोनों राज्यमंत्री रामदास अट्ठावले और कृष्णपाल गुज्जर भी मौजूद थे। इसमें मेजबान झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल और ओड़िसा के विभागीय मंत्री एवं अधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में एसटी, एससी के कल्याण और संरक्षण से जुड़े विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान राज्यों को बेहतर तरीके से योजनाओं के संचालन और समन्वय का निर्देश दिया गया। योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर राज्यों से सलाह भी मांगी गयी।
दलितों पर अत्याचार को लेकर राजनीति पर जतायी चिंता : बैठक के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभाग का फंड 14 हजार करोड़ रूपये को बढ़ा कर 52 हजार रूपये कर दिया है। उन्होंने दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर होने वाली राजनीति पर चिंता जाहिर की। मंत्री ने कहा कि दलितों पर अत्याचार के मामले में यूपी अव्वल और बिहार दूसरे स्थान पर है। उन्होंने इसके मद्देनजर दलित अत्याचार बहुल जिलों में एडिशनल एसपी की नियुक्ति की आवश्यकता बतायी।
एयरपोर्ट पर गहलोत का स्वागत : केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री गहलोत के रांची आगमन पर भाजपा और अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों ने रांची हवाई अड्डा पर जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में चतुर्गुण राम, युवराज पासवान, जोगेंद्र लाल, रमेश कुमार राम, धर्मेंद्र कुमार और दीपक बैठा सहित अन्य लोग शामिल थे। यह जानकारी प्रदेश कार्यालय मंत्री जोगेंद्र लाल ने दी।
दलित अत्याचार बहुल जिलों में एडिशनल एसपी की नियुक्त होगी: थावरचंद गहलोत
Previous Articleराजभवन के सामने धरना राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
Next Article 10 करोड़ के सोने के साथ कुख्यात डकैत गिरफ्तार