पोटका विधायक संजीव सरदार ने बढ़ाया चुनावी माहौल का ताप
घाटशिला। जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आ रहा है, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान रफ्तार पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में पोटका विधायक संजीव सरदार ने रविवार को गालूडीह जोन के बड़ाखुर्शी पंचायत के सुंदरपुर टोला में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।

ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति से विधायक संजीव सरदार का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थानीय सुविधाओं और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर प्रभावी रूप से लागू हो रही हैं। लोगों ने पूरे उत्साह से गठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन का आश्वासन दिया।

विधायक संजीव सरदार ने कहा कि गालूडीह जोन का नाम स्व. रामदास सोरेन के प्रयासों से आज देश और विश्व में पहचान बना चुका है। उन्हीं की पहल पर यहां जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना हुई, जो आज देश में दूसरे स्थान पर है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बार एक पढ़े-लिखे, युवा इंजीनियर प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को घाटशिला की सेवा के लिए अवसर दिया है। सोमेश सोरेन आने वाले दिनों में क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए और जनता के सुख-दुख में साथ खड़े मिलेंगे। अंत में विधायक ने कहा—आपका एक सकारात्मक निर्णय घाटशिला को नयी दिशा और पहचान दे सकता है।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version