नई दिल्ली: केंद्र की सत्ताधारी एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने आज शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्चा दाखिल कर दिया है। इस अवसर पर एक ओर बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर शक्ति प्रदर्शन किया है तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने नामांकन भरने के बाद अहम बयान दिया है।

राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नामांकन भरने के बाद बिहार के पूर्व राज्यपाल राम नाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए, उन्होंने कहा कि वह पद की पूरी गरिमा का ख्याल रखेंगे और संविधान को सर्वोपरी रखना ही उनका धर्म है। इसके अलावा कोविंद ने उन सभी दलों और नेताओं का धन्वाद किया जिन्होंने उन्हे राष्ट्रपति के तौर पर समर्थन दिया है।

 

आपको बता दें कि कोविंद के नामांकन भरने के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ-साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ अन्य समर्थक भी मौजूद रहे और विपक्ष को अपनी शक्ति का एहसास दिलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविंद के नामांकन के दौरान करीब 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के लगभग सभी बड़े नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए आरोप लगाया कि मीरा कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बना कर लोगों को लड़वाने का काम किया है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version