नई दिल्ली: देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव पांच अगस्त को होगा। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के जिन 3 कैंडिडेट्स पर चर्चा है, उनमें केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, गुजरात की पूर्व सीएम आनंदी बेन पटेल और बिहार से सांसद हुकुमदेव नारायण सिंह शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “अगर आवश्यक हुआ तो मतदान पांच अगस्त को होगा। इसके लिए संसद के दोनों सदनों के 790 सदस्ट वोट डालेंगे। आवश्यकता होने पर मतगणना भी उसी दिन होगी।”
उन्होंने बताया कि नामांकन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई होगी, जबकि नामांकन-पत्रों की जांच 19 जुलाई को होगी। इस संबंध में अधिसूचना चार जुलाई को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जुलाई होगी।
अंसारी 2007 से ही उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के पदेन उपसभापति हैं। वह लगातार दो कार्यकाल से इस पद पर हैं। उनका पहला कार्यकाल 11 अगस्त, 2007 से 10 अगस्त, 2012 तक का रहा। वह 11 अगस्त, 2012 को एक बार फिर इस पद के लिए निर्वाचित हुए।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन मंडल (इलेक्टोरल कॉलेज) की कुल सख्या 790 है, जिसमें राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य 233 हैं और नामित सदस्य 12 हैं। इसी तरह लोकसभा में निर्वाचित सदस्य 543 और नामित सदस्य 2 हैं।