सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक से भी बेहतर तरीके हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए साक्षात्कार में सेना प्रमुख रावत ने कहा कि पाकिस्तान को लग रहा है कि वह एक आसान लड़ाई लड़ रहा है, जिससे उसे फायदा हो रहा है। लेकिन उसे सबक सिखाने के लिए भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक्स से भी प्रभावी तरीके हैं।
1 मई को पाक सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों के शवों को क्षत विक्षत करने की घटना पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना क्रूर नहीं है। हम दुश्मन सैनिकों के सिर इकट्ठा नहीं करना चाहते हैं क्योंकि हमारी सेना अनुशासित है।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले वाशिंगटन से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि वह यह सुनिश्चित करने को कहा कि उसकी धरती का इस्तेमाल सीमा पार आतंकी हमलों के लिए नहीं हो।
इसके साथ ही दोनों देशों ने पाकिस्तान से कहा था कि वह मुंबई हमलों और पठानकोट में हुए आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को जल्द न्याय के कठघरे में लाए। इसके बाद सेना प्रमुख का यह बड़ा बयान आया है।