धनबाद: वासेपुर में एक बार फिर गैंगवार शुरू हो चुका है। ईद के ठीक 1 दिन पहले पुराना बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में ईद की खरीदारी के दौरान गैंग्स आॅफ वासेपुर के सरगना माने जाने वाले फहीम खान के धुर विरोधी पप्पू पाचक पर विरोधियों ने गोलियां बरसाई। गंभीर अवस्था में पप्पू पाचक को सहयोगियों ने सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताते चलें कि ईद के 1 दिन पहले चांद रात होने के कारण पुराना बाजार में काफी भीड़-भाड़ है ऐसे में अपराधियों ने पप्पू पाचक पर गोलियां चलाकर जिला प्रशासन को सीधे चुनौती दी है। वहीं दूसरी ओर लोग घटना को पुरानी रंजिश के रूप में देख रहे हैं । वही बैंक मोड़ पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
वर्चस्व, दबदबे और रियल एस्टेट कारोबार को लेकर हुई गोली कांड!
वासेपुर में सक्रिय गैंगों में फहीम गुट, साबिर गुट, पप्पू पाचक गुट समेत कई गुट सक्रिय हैं। इनमें वर्चस्व की लड़ाई के साथ-साथ इन दिनों जमीन के धंधे को लेकर तनातनी चल रही है पिछले एक माह में रमजान को लेकर सभी पक्ष शांत रहे लेकिन रमजान के खत्म होते ही ईद के ठीक 1 दिन पहले हुए इस गोलीकांड के बाद एक बार फिर गैंगवार उठ खड़ा हुआ है।जहां एक ओर फहीम खान हजारीबाग जेल में है तो वही उसकी अनुपस्थिति में अन्य गुट वासेपुर पर अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं। कहीं ना कहीं ये गैंगवार वर्चस्व और रियल एस्टेट कारोबार की लड़ाई है।वही बताते चलें कि पप्पू पाचक पर भी बैंक मोड़ थाना समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस घटनास्थल से लेकर केंद्रीय अस्पताल तक तैनात है। वही अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
चालीस सालों से गैंगवार की आग में दहक रहा है वासेपुर
धनबाद में मुस्लिम आबादी वाला एक बड़ा इलाका, करीब एक लाख की आबादी। हर तरह के लोग। आईएएस अधिकारी से लेकर मजदूर वर्ग भी लेकिन पहचान गैंगवार। तंग गलियों में हर वक्त ये खौफ मंडराता रहता है कब किस ओर से गोली चल जायेगी। 40 वर्षों से गैंगवार का अंतहीन सिलसिला। इसमें केवल पात्र बदले हैं, लेकिन कहानी वही रही।
एंबुलेंस पर हुए पथराव को लेकर थाने में की गयी शिकायत
पेसेंट पार्टी के द्वारा सेन्ट्रल हॉस्पिटल गेट के सामने एम्बुलेंस गाडी शीसा तोड़ने को लेकर सरायढेला थाने में राजा पाचक के साथ समर्थको पर तोड़ फोड़ करने सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करवाया गया है।
रांची फॉरेंसिक की टीम पहुंची धनबाद
पप्पू पिचाक की गाडी पर हुए हमले को लेकर धनबाद पहुंची रांची फॉरेंसिक जांच की टीम। वही फॉरेंसिक की तीन एक्सपर्ट ने बल्ड ,ब्लास्ट ,और फिंगर प्रिंट की जांच किया। टीम ने घटना स्थल की भी जांच की जांच के दौरान दो खोखा बरामद किया गया। कुछ जांच की टीम दुर्गा पुर में पप्पू पिचाक से करेगी पूछताछ। वही अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है थाने में। सीआईडी की भी जांच शुरू कर दी गई है।
कानून का खौफ भी नहीं
यहां कानून का खौफ इतना कभी नहीं रहा कि गोलियों पर ब्रेक लग सके। इस बार पप्पू पाचक पर चली गोली से वासेपुर सहम गया है। आगे क्या होगा ये वासेपुर की हर जुबान में है। ईद की खुशियां मातम में बदल गईं। बीच शहर हजारों की मौजूदगी में इतनी बड़ी वारदात कर अपराधी भाग निकलने में कामयाब रहे।