रोसेरियो: दुनिया के जानेमाने फुटबॉलर लियोनल मेसी लंबे समय के इंतजार के बाद अपनी गर्लफ्रेंड एंटोनेला रोकुजो से शादी करने वाले हैं। गौर हो कि एंटोनेला रोकुजो को फुटबॉल की प्रथम महिला करार दिया गया है।

बार्सिलोना की ओर से खेलने वाले अरबपति मेसी की शादी समारोह में फिल्मी और खेल जगत के कई सितारे शामिल होने वाले हैं। शादी का आयोजन मेसी के गृहनगर अर्जेन्टीना के रोसेरियो में होने वाली है।

मेसी के दोस्तों का मानना है कि उन्होंने इस बात को कभी नही भुलाया कि वह कहां से कहां तर पहुंचे और मेसी की शालिता का इससे बेहतर कोई और उदाहरण नहीं होसका कि मेसी सफलता उनके सिर चढ़कर कभी नहीं बोलती, जबकि इनकी होने वाली पत्नी एंटोनेला रोकुजो और भी प्रिय स्भाव की हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version