महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 89 लाख किसानों के 34 हजार करोड रुपये कर्ज माफ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंत्रिमंडल की विशेष बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि सरकार राज्य के 89 हजार किसानों का 1.5 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का निर्णय लिया है और जो किसान नियमित रूप से कर्ज भर रहे हैं उन्हें 25 प्रतिशत या 25 हजार रुपये तक अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जून 2016 तक का कर्ज माफ किया जाएगा।
फडणवीस ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने के लिए सहयोगी पार्टी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, किसान संगठन के नेताओं और कांग्रेस के नेताओं के साथ किसानों का कर्ज माफ करने के संबंध में चर्चा की थी।
उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी कृषि सम्मान योजना तैयार की गयी है। लगभग 40 लाख किसानों का 1.5 लाख रुपये का पूरा कर्ज माफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य के किसानों का 7 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने 34 हजार करोड रुपये का कर्ज माफ कर रही है और पिछली सरकार के समय कर्ज माफी में जो घोटाला हुआ था उस तरह का घोटाला नहीं होने के लिए भी कदम उठाया गया है।
हालांकि किसानों के कर्ज माफी से राज्य के राजस्व कोष में बहुत अधिक दबाव आएगा लेकिन इस दबाव को कम करने के लिए भी उपाये किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर कर्ज के चुकता करने के संबंध में चर्चा करेंगे।