रांची: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिजली बोर्ड के एक कर्मचारी रत्नेश्वर सिंह को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी बिजली बोर्ड के सैनिक बाजार स्थित कार्यपालक अभियंता कार्यलय में उप लेखपाल के रूप में कार्यरत है।
यह है मामला : जानकारी के मुताबिक रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर निवासी राजकिशोर आर्या ने एक आवेदन देकर हरमू बजली सब स्टेसन में बिजली मीटर की खराब रीडिंग को लेकर शिकायत की थी, जिसमें 2000 की जगह 22,061 का बिल आया था।

राजकिशोर के आवेदन को सैनिक बाजार स्थित बिजली कार्यालय भेज दिया गया था, जिसे दूर करवाने के लिए वह बार-बार बिजली बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों के पास चक्कर लगा रहा था। इसी दौरान रत्नेश्वर सिंह ने उससे 5000 रुपये की मांग की और उसे भरोसा दिलाया कि वह उसके मामले को ठीक करवा देगा। राजकिशोर आर्य ने रिश्वत मांगे जाने पर एंटी करप्शन ब्यूरो के रांची स्थित कार्यालय में संपर्क किया। फिर आरोपी को ट्रैप करने के लिए टीम का गठन किया गया। बुधवार को मामले पर कार्रवाई अमल में लाते हुए एसीबी की टीम ने राजकिशोर को पाउडर लगे 5000 रुपये के नोट दिये और उन्हें रत्नेश्वर सिंह को रिश्वत के रूप में देने को कहा। जैसे ही राजकिशोर ने रत्नेश्वर को 5000 रुपये थमाये, तो उसी दौरान विजीलैंस की टीम ने आरोपी को दबोच लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version