टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह के रिलेशन में बारे में तो आप सब जानते ही हैं। एक ही टीवी सीरियल में साथ काम करने के बाद दोनों कई सालों तक एक दूसरे के साथ रहे, लेकिन फिर अचानक ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। ‘काई पो चे’ से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद सुशांत अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन अब जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक जल्द ही अंकिता भी बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता, संजय दत्त की फिल्म ‘मंगल’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म में अंकिता अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। खबर तो ये भी आ रही है कि फिल्म में अंकिता एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाली हैं।
राज कपूर 29वीं बरसी: ऋषि कपूर ने पिता राज कपूर को ऐसे किया याद किया
बता दें कि कुछ समय पहले ये खबर भी आई थीं कि अंकिता, शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। उसके बाद ये भी खबरें आ रही थीं कि ‘पद्मावती’ में भी अंकिता नजर आ सकती हैं। हालांकि दोनों ही खबरें बाद में गलत ही साबित हुईं।