बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है। चीन ने कहा कि सीमा विवाद पर ‘सार्थक संवाद’ एक ‘मत्वपूर्ण मुद्दा’ है।
इस मामले में चीन के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं। इससे पहले चीन ने कहा था कि वह तब तक भारत के साथ कोई बातचीत नहीं करेगा, जब तक कि भारत ‘चीनी क्षेत्र’ से अपने सैनिकों को नहीं हटा लेता।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा, “सिक्किम में तनाव पर भारत और चीन के बीच बातचीत के लिए कूटनीतिक माध्यम बंद नहीं हुए हैं।”
लु ने कहा, “महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि सिक्किम में डोकलाम क्षेत्र से भारतीय सेना को हटाने पर सार्थक वार्ता हो।” लु ने एक बार फिर भारतीय सैनिकों पर चीनी सीमा में अतिक्रमण का आरोप लगाया, जिससे भारत ने इनकार किया।