भुरकुंडा: भुरकुंडा थाने में डीएसपी विरेन्द्र चौधरी ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सौंदा बस्ती में 11 जून की रात मोटरसाइकिल में सवार तीन अपराधियों नें कोयला व्यवसायी अनूप साव पर अंधाधुन गोलियां चलायी थी। जिसके बाद रामगढ़ पुलिस कप्तान के निर्देश पर डीएसपी विरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। उसके बाद रामगढ़, भुरकुंडा और पतरातू पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करना शुरू कर दिया था।

तीनों अपराधियों की हुई पहचान
बुधवार को पुलिस ने छापामारी के दौरान सौंदा बगीचा मोड़ से तीन में से एक अपराधी राजू सिंह को गिरफ्तार किया। डीएसपी विरेंद्र चौधरी ने यह भी बताया कि गोली कांड में शामिल तीनों अपराधियों की पहचान की जा चुकी है। जिसमें सयाल प्रिंस रोड निवासी प्रदीप पासवान सहित एक अन्य शामिल है। अभियान में भुरकुंडा थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, पतरातू थाना प्रभारी शिव शंकर व संतोष कुमार शामिल थे।

बदले की भावना से चलायी गोली
प्रेस कांफ्रेस में डीएसपी ने बताया कि भोला पांडेय गिरोह के शूटर राजू सिंह और उसके दो साथीयों ने मिलकर अनूप साव पर गोलियां चलायी थी। पूछताछ के क्रम में अपराधी राजू सिंह ने बताया कि मुझे शक था पिछले कुछ माह पूर्व सौंदा बस्ती सराईया टोला निवासी महेश साव और एक अन्य पर अनूप साव के इशारे पर गोलियां चलायी गयी थी। जिसके कारण मैंने बदले की भावना से अनूप साव पर गोलीयां चलायी।
राजू सिंह पहले भी जा चुका है जेल: प्रेस कांफ्रेस के दौरान डीएसपी ने यह भी बताया कि शुटर राजू सिंह पहले भी गोली कांड में दो बार जेल जा चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version