रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र के ओरमाझी-सिकिदिरी रोड पर डोमा नदी के समीप एक खड़ी हाइवा में पीछे से मारुति ओमनी (वैन) ने टक्कर मार दी। इस घटना में ओमनी सवार दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं, घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों में हरिहर सिंह रोड मोराबादी निवासी रवींद्र मुंडा और मुन्ना मुंडा शामिल है। घायलों के बेहोश होने के कारण मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही है। दोनों का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। घटना रात लगभग साढ़े आठ बजे की है। मरने वालों में एक पुरुष है और एक महिला है। पुलिस ने आशंका जतायी है कि मृतक पति-पत्नी हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पीछे से कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी है कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण से मृतकों का शव बहुत देर तक कार में ही फंसा रहा। बाद में बहुत मेहनत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया। नीले रंग की मारुति ओमनी (जेएच 01बीआर 3628) सिकिदिरी की ओर से आ रही थी। होटल विराट के आगे सड़क किनारे एक हाइवा ट्रक (जेएच 02एए 6971) ब्रेक डाउन था। वह जैक पर खड़ा था। पीछे की बैक लाइट नहीं जल रही थी। घटना में आगे बैठे एक पुरुष एवं एक महिला की मौत हो गयी। पीछे सीट पर बैठे दो लोग घायल हो गये। बाद में पुलिस ने आम लोगों की सहयोग से अस्पताल पहुंचा दिया।
Previous Articleआयकर विभाग ने मीसा भारती और तेजस्वी यादव की संपत्तियां अटैच कीं
Related Posts
Add A Comment