लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मासूम से रेप और फिर हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले एक छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। आरोपी के इस अपराध से गुस्साई भीड़ ने आरोपी को भी पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल यह पूरा मामला अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के गांव भीकमपुर का है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले मासूम बच्ची को बहला फुसला कर जंगल में ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
वारदात की भनक लगते ही ग्रामीणों ने आरोपी को घेर लिया और जमकर धुनाई की और उसे अधमरा बना दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में लिया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसरा मृत्क बच्ची का पिता सतवीर कचौड़ी का दुकान चलाता है, जहां एक बदांयू का रहने वाला युवक काम करता था, लेकिन करीब एक महीने पहले सतवीर ने उसे काम से निकाल दिया था। जिसके बाद युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है।