नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को पेट में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेनका के एक सहयोगी ने आईएएनएस को टेलीफोन पर बताया, मेनका गांधी को पेटदर्द की शिकायत के बाद दोपहर 3 बजे पीलीभीत के एक सरकारी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया।
उन्होंने कहा कि मंत्री को आगे के इलाज के लिए दिल्ली भेजा जाएगा।
मेनका लोकसभा में पीलीभीत का प्रतिनिधित्व करती हैं।