नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के तहत 4 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबाला होना है, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आमिर सोहेल के एक बयान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिसके बाद से अब भारत-पाकिस्तान के बीच के मैच पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तन के बीच मुकाबले पर सवाल खड़े करते हुए आमिर सोहेल ने कहा हिंदुस्तान के लोग नाटक करते है कि पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेंगे, यदी ऐसा है तो भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। यहीं नहीं सोहेल ने कहा कि भारत सिर्फ पैसो के लिए मैच खेल रहा है।

आपको बता दें कि आमिर सोहेल ने यह बयान एक कार्यक्रम के दौरान दिया है, खिलाड़ी के बयान पर पूरे देश भर में गुस्से का माहौल है, और देश की जनता की यह मांग है कि भारत-पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच नहीं खेले।

गौरतलब हो कि इससे पहले खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच फिलहाल कोई भी सीरीज नहीं खेला जाएगा। इस दौरान गोयल ने कहा था “क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी उनके हद से बाहर आता है इस लिए चौंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई फैसला नहीं कर सकते।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version