नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और जाने माने मॉडल मिलिंद सोमन इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वह निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
हाल में आई खबरों के मुताबिक मिलिंद की जिंदगी में नया प्यार और नया खुमार आ गया है। दरअसल वह एक लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर काफी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि 51 साल के मिलिंद की यह नई गर्लफ्रेंड पेशे से एयरहोस्टेस हैं और इनका नाम अंकिता कुंवर है।
कहा जा रहा है कि अंकिता उम्र में मिलिंद से लगभग आधी हैं। अंकिता के साथ तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, “मैं और श्रीमती” इसके बाद से ही कहा जाने लगा है कि मिलिंद को अब अपनी जीवनसाथी मिल गई है।
अंकिता के साथ एक और तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, “मुझे कहीं और नहीं होना चाहिए।” वैसे मिलिंद के प्यार की कहानी किसी को बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी तस्वीरें ही सब कुछ बयां कर रही हैं। अपनी एक तस्वीर शेयर में अंकिता का हाथ थामें दिख रहे मिलिंद ने लिखा “लव दिस पर्सन।”
वैसे मिलिंद की पहले भी एक बार शादी हो चुकी है। उन्होंने वर्ष 2006 में फ्रेंच अभिनेत्री Mylene Jampanoi से शादी की थी। लेकिन इन दोनों का ये रिश्ता लम्बे वक्त तक नहीं चल सका और सिर्फ 3 साल बाद ही इसकी शादी टूट गई।
बता दें कि मिलिंद इन दिनों फिटनेस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाते दिख रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने ‘आयरन मैन चैलेंज’ अपने नाम दर्ज किया था। मिलिंद की पिछली बार फिल्म बाजीराव मस्तानी में देखा गया था।